Sunday, October 13, 2024

मिच्छामि दुक्कड़म: जब नई संसद में पीएम मोदी ने कहा- ‘मिच्छामि दुक्कड़म’, जानिए इस शब्द का मतलब.

Must Read

मिच्छामी दुक्कड़म का मतलब: नए संसद भवन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास शब्द ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का इस्तेमाल किया. इस शब्द के बारे में आपने जरूर सुना होगा. इस शब्द का क्या मतलब है? यह शब्द कहां से आया और अगर पीएम मोदी ने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो इसका क्या मतलब है? दरअसल मिच्छामि दुक्कणम शब्द का प्रयोग जैन धर्म में किया जाता है। 19 सितंबर 2023 को जैन धर्म का समुत्सारी त्योहार है, जिसे कुशमाविनिका त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। इस त्योहार पर ‘मछमी दुकड़म’ कहकर सभी से क्षमा मांगी जाती है।

मिचमी दुकड़म में मिचमी का मतलब माफ करना और दुकनम का मतलब गलतियों से है। आम तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं. अगर मुझसे जाने-अनजाने में कोई गलती हो जाए तो कृपया मुझे माफ कर देना. जैन धर्म में श्वेतांबर समुदाय के लोग भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रिवदशी से लेकर शुक्ल पक्ष की पंचमी तक पर्युषण पर्व मनाते हैं और दिगंबर समुदाय के लोग भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी से लेकर शुक्ल पक्ष की पंचमी तक पर्युषण पर्व मनाते हैं। चतुर्दशी। लोग सबसे मिलते हैं। दूसरा और मछम्मी दुकनम शब्द – ‘किश्मा’ पढ़ें।

मिच्छामि दुक्कड़म क्या है?

यह जैन धर्म से लिया गया है।

माफ़ी जानबूझकर या अनजाने में मांगी जाती है।

पुर्योषण पर्व पर इस शब्द का प्रयोग विशेष है।

प्रविषाण पर्व और मुछामी दोकदम

जैन धर्म के अनुसार, मित्रता दिवस या क्षमा दिवस पर, पुरुषोण उत्सव के आखिरी दिन, वे एक-दूसरे से मिलते हैं और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं, मुख्य बात यह है कि वे बिना किसी शिकायत के एक-दूसरे को ‘माचामि दक्कनम’ कहते हैं। हैं युवा और वृद्ध के बीच इस शब्द का प्रयोग किसी भी समय किया जा सकता है लेकिन पुर्योशन पर्व के दिन इस शब्द का प्रयोग विशेष होने के साथ-साथ शुभ भी होता है, जैन धर्म में लोग मानते हैं कि कहने के लिए सिर्फ दो शब्दों की जरूरत होती है, लेकिन इसे बोलने के बाद… मन हल्का हो जाता है, आपसी कटुता दूर हो जाती है। यदि कोई गलती करता है तो उसे मुक्ति मिल जाती है। दरअसल, हम अपने जीवन में कभी-कभी जाने-अनजाने में किसी को दुखी कर देते हैं, ऐसे में इस शब्द के प्रयोग से वक्ता और श्रोता दोनों के मन में जो भी कड़वाहट होती है वह मिठास में बदल जाती है। रिश्तों में नई गर्माहट पैदा होती है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Movies4u.VIP – Movies4u APK – 480p Bollywood Movies, 720p

Movies4u APK has emerged as a popular platform for movie enthusiasts to access a vast library of films from...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img