Entertainment

बर्बाद हो गई 26 साल की इस एक्स एडल्ट स्टार की जिंदगी, एक गलती और उम्र भर के लिए हुईं पैरालाइज्ड

This Actress Permanently Disabled: कई ऐसी हसीनाएं हैं जो एडल्ट स्टार हैं. लेकिन अब वो उस इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं. इसमें सनी लियोनी का नाम भी शामिल है. लेकिन हाल ही में एक एक्स एडल्ट स्टार के साथ ऐसा हुआ कि उनकी जिंदगी ही बर्बाद हो गई. ये हसीना सिर्फ 26 साल की हैं और पैरालाइज्ड हो गई हैं.

कौन हैं ये हसीना

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि emilywillis हैं.एमिली विलिस एक्स एडल्ट स्टार हैं. इनका असली नाम Litzy Lara Banuelos है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमिली ketamine लेती थी. ये एक तरह का ड्रग है. इस ड्रग की उन्हें इतनी ज्यादा आदत लग चुकी थी कि वो रोजाना 5 से 6 ग्राम इसका सेवन करती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emily Willis (@emilywillisx3)

रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुई थीं भर्ती

एमिली ने इस ड्रग के एडिक्शन को छुड़ाने के लिए साल 2024 में केलिफोर्निया के एक रिहैबिलिटेशन सेंटकर में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद पूरे शरीर पर लकवा मार गया. यानी कि वो पैरालाइज्ड हो गईं.

Also Read: 39 साल की हसीना का वो शॉकिंग फैसला, जिसके बाद लोग बुलाने लगे थे लेस्बियन, पहचाना क्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emily Willis (@emilywillisx3)

मां कर रही देखभाल

एमिली की हेल्थ को लेकर अब उनके वकील का बयान आया है.उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर वकील ने कहा कि वो पर्मानेंट पैरालाइज्ड हो गई हैं. फिलहाल, एक्ट्रेस की देखभाल उनकी मां कर रही हैं. एमिली की फैमिली ने उस रिहैबिलिटेशन सेंटर के खिलाफ मुकदमा दायक किया है. जहां पर उनका इलाज हो रहा था. उन्हें शक है कि एमिली का इलाज सही से नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button