Pradhan Mantri Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
MP Cabinet Decision: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है. जिसमें से 10 लाख आवास मध्यप्रदेश में बनाने का निर्णय लिया गया है.

Pradhan Mantri Awas Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कैबिनेट ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana) के क्रियान्वयन को मंजूरी दी। इस योजना के अनुसार, योजना के चार घटकों के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के पात्र हितग्राही परिवारों को लाभान्वित करने के लिए 5 वर्ष की योजना अवधि में 10 लाख आवास निर्मित किए जाएंगे। इस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। लाभार्थी आधारित निर्माण (बीएलसी) घटक के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को स्वयं की भूमि पर आवास बनाने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 10 लाख आवास मध्यप्रदेश में बनाने का निर्णय लिया गया है।
– नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @KailashOnline pic.twitter.com/k509V4sD4Y
— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) February 4, 2025
इनका रखा जाएगा विशेष ध्यान Pradhan Mantri Awas Yojana gramin Beneficiary
Pradhan Mantri Awas Yojana योजना के अनुसार कल्याणी महिलाओं, एकल महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडरों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर और वंचित वर्गों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, सफाई कर्मचारियों, पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहचाने गए स्ट्रीट वेंडरों, पीएम विश्वकर्मा योजना के विभिन्न कारीगरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों/चॉलों में रहने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनशिप (AHP) घटक अंतर्गत ईडब्ल्यूएस वर्ग के पात्र हितग्राहियों को नगरीय निकायों, राज्य की अन्य निर्माण एजेंसियों तथा निजी बिल्डर/डेवलपर के द्वारा आवासों का निर्माण कर प्रदान किया जाएगा. इस घटक अंतर्गत निजी डेवलपर द्वारा क्रियान्वित व्हाइट लिस्टेड/ओपन मार्केट परियोजनाओं में हितग्राहियों द्वारा आवास क्रय करने के लिए रिडीमेबल हाऊसिंग वाउचर (आरएचवी) प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गयी है.
भागीदारी में किफायती आवास (एआरएच) घटक के अंतर्गत कामकाजी महिलाओं/औद्योगिक श्रमिकों/शहरी प्रवासियों, बेघर निराश्रितों/छात्रों और अन्य पात्र लाभार्थियों को किराये के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस) घटक के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के पात्र परिवारों को बैंक/एचएफसी के माध्यम से आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
कितनी सब्सिडी मिलेगी? Pradhan Mantri Awas Yojana gramin Subsidy
बीएलसी घटक के लिए प्रति आवास 2.50 लाख रूपये की अनुदान राशि तथा एएचपी घटक परियोजनाओं के लिए प्रति आवास 2.50 लाख रूपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। 10 लाख आवासों के निर्माण पर 50,000 करोड़ रूपये का अनुमानित निवेश संभावित है। इसमें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से 23,025 करोड़ रूपये की अनुमानित अनुदान राशि उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी दी गई है।
Pradhan Mantri Awas Yojana अंतर्गत पात्र हितग्राही परिवारों के लिए हर मौसम अनुकूल आवासों के निर्माण के साथ साथ समुचित अधोसंरचना जैसे सड़क, जल प्रदाय, मल-जल निकासी, पार्क तथा सामाजिक अधोसंरचना जैसे आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि विकसित किये जायेंगे. शासन सभी पात्र हितग्राही परिवारों को आवास प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेगा.
Pradhan Mantri Awas Yojana: शहरी आवास योजना में बड़े शहरों को गंदी बस्ती मुक्त बनाने के लिए भूमि को संसाधन के रूप में उपयोग करते हुए पी.पी.पी. मॉडल पर परियोजनाएं क्रियान्वित करने की मंजूरी दी गई। ई.डब्लू.एस. श्रेणी के हितग्राहियों के अंशदान को कम करने के लिए पूर्व की भांति क्रॉस सब्सिडी मॉडल लागू करने की मंजूरी दी गई, आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग श्रेणी के लिए आवास निर्माण के साथ-साथ निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के लिए मिश्रित रूप से आवास, व्यावसायिक इकाईयों का निर्माण एवं भूखण्ड विकसित करने की मंजूरी भी दी गई। ए.एच.पी.-लोक परियोजनाओं में हितग्राही अंश की व्यवस्था के लिए पूर्व की भांति हितग्राही, नगरीय निकाय एवं बैंक/एच.एफ.सी. के मध्य त्रिपक्षीय समझौते के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने तथा भूमिहीन पात्र हितग्राही परिवारों को प्रचलित प्रावधान अनुसार आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करने की भी मंजूरी दी गई, ताकि भूमिहीन गरीबों को भी बी.एल.सी. घटक का लाभ मिल सके।
Also Read: Best Budgeting Tips for Beginners
List of PM Yojanas (2024)
1. Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
- Objective: To provide affordable housing to urban and rural poor.
- Benefits: Financial assistance for constructing or purchasing a house.
- Eligibility: Economically weaker sections (EWS), low-income groups (LIG), and middle-income groups (MIG).
2. Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)
- Objective: To provide financial support to farmers.
- Benefits: ₹6,000 per year in three installments.
- Eligibility: Small and marginal farmers.
3. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)
- Objective: To promote financial inclusion.
- Benefits: Zero-balance bank accounts, overdraft facilities, and insurance coverage.
- Eligibility: All Indian citizens, especially those without a bank account.
4. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)
- Objective: To provide free LPG connections to women from below-poverty-line (BPL) households.
- Benefits: Free LPG connection and subsidized refills.
- Eligibility: Women from BPL families.
5. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
- Objective: To provide crop insurance to farmers.
- Benefits: Financial coverage for crop loss due to natural calamities.
- Eligibility: Farmers growing notified crops.
6. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
- Objective: To provide loans to small and micro-enterprises.
- Benefits: Loans up to ₹10 lakh under three categories: Shishu, Kishore, and Tarun.
- Eligibility: Small business owners and entrepreneurs.
7. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
- Objective: To provide accident insurance coverage.
- Benefits: ₹2 lakh for accidental death or disability.
- Eligibility: Individuals aged 18–70 years with a bank account.
8. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
- Objective: To provide life insurance coverage.
- Benefits: ₹2 lakh in case of the policyholder’s death.
- Eligibility: Individuals aged 18–50 years with a bank account.
9. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)
- Objective: To provide financial assistance to pregnant and lactating women.
- Benefits: ₹5,000 in three installments.
- Eligibility: Pregnant women for their first live birth.
10. Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan (PMSYM)
- Objective: To provide pension to unorganized sector workers.
- Benefits: Monthly pension of ₹3,000 after the age of 60.
- Eligibility: Workers aged 18–40 years in the unorganized sector.
11. Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana (PM-KMY)
- Objective: To provide pension to small and marginal farmers.
- Benefits: Monthly pension of ₹3,000 after the age of 60.
- Eligibility: Farmers aged 18–40 years.
12. Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY)
- Objective: To provide relief to the poor during crises (e.g., COVID-19).
- Benefits: Free food grains, insurance, and financial assistance.
- Eligibility: Poor and vulnerable sections of society.
13. Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana (PMSSY)
- Objective: To improve healthcare infrastructure.
- Benefits: Establishment of new medical colleges and hospitals.
- Eligibility: General public, especially in underserved areas.
14. Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana (PMGAY)
- Objective: To provide housing for rural poor.
- Benefits: Financial assistance for constructing houses.
- Eligibility: Rural households below the poverty line.
15. Pradhan Mantri Digital India Yojana
- Objective: To promote digital infrastructure and literacy.
- Benefits: Access to digital services, e-governance, and internet connectivity.
- Eligibility: All citizens.
How to Check PM Yojana List 2024 on PM Yojana Adda
- Visit the official website: PM Yojana Adda.
- Navigate to the “Schemes” or “Yojana List” section.
- Select the specific scheme you are interested in.
- Check eligibility, benefits, and application process.
Important Notes
- Always verify information from official government portals like https://www.india.gov.in or the respective ministry websites.
- Beware of fraudulent websites claiming to offer PM Yojana benefits.