रियलमी ने अपने बजट फोन Realme C53 का नया कॉन्फिग्रेशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया था. उस वक्त ये फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ था. अब कंपनी ने Realme C53 का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है.
ये हैंडसेट 6.74-inch के 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 560 Nits है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Realme C53 की कीमत
ये फोन अब तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. पहली सेल में फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद ये फोन 10,999 रुपये में मिलेगा. इसे आप Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आप सोचेंगे और चलने लगेगा कीबोर्ड और कर्सर, इंसानी दिमाग में चिप लगाने की Elon Musk को मिली मंजूरी
इसकी सेल आज यानी 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी. वैसे ये दो अन्य कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme C53 में 6.74-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 560 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, इसके नाम की जानकारी नहीं है. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- Vivo के इन दो 5G स्मार्टफोन की कीमतों में भारी गिरावट ! नई कीमत जानने के बाद ही आप कहेंगे- अरे वाह! अद्भुत
इसमें Android 13 पर बेस्ड Realme UI मिलता है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस हैंडसेट में आपको मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है, जो काफी हद तक ऐपल डायनैमिक आइलैंड जैसा है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है