Sports

IND W vs IRE W: मंधाना-प्रतिका रावल ने राजकोट में बरसाए रन, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, निभाई 200 से ज्यााद रनों की साझेदारी

Smriti Mandhana Pratika Rawal Century: टीम इंडिया की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने राजकोट वनडे में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन दोनों के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई.

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने राजकोट वनडे में कमाल कर दिया है. इन दोनों ने वीमेंस क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ बैटिंग करते हुए शतक लगाया. मंधाना और प्रतिका ने साझेदारी का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मंधाना ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. मंधाना की विस्फोटक पारी ने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.

भारत और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में चल रहा है. इसमें प्रतिका और मंधाना ओपनिंग करने आई थीं.भारत के लिए वनडे में पूनम राउत और दीप्ति शर्मा के बीच सबसे ज्यादा 320 रनों की साझेदारी हुई है.

दूसरे नंबर पर मिताली राज और रेशमा गांधी हैं. इन दोनों के बीच 258 रनों की साझेदारी 199 में हुई थी. इसके बाद मंधाना और प्रतिका का नंबर है. इन दोनों ने 233 रनों की साझेदारी निभाई थी.

Related Articles

Back to top button