Wednesday, October 9, 2024

India vs Australia World Cup 2023 Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, किंग कोहली ने लपका हैरतअंगेज कैच

Must Read

IND vs AUS LIVE Score, World Cup 2023 India vs Australia: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय टीम ने हालिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.

हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम में है यह मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे

कोहली ने लपका अद्भुत कैच

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है. मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. मार्श को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. मार्श का कैच विराट कोहली ने स्लिप पोजीशन में बाएं तरफ डाइव लगाकर पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवरों के बाद एक विकेट पर 6 रन है. डेविड वॉर्नर 5 और स्टीव स्मिथ एक रन पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया है.

1:38 PM (51 मिनट पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने उतारी है ये टीम

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

1:36 PM (53 मिनट पहले)

ये है भारत की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

1:34 PM (54 मिनट पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं. गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

1:23 PM (एक घंटा पहले)

36 साल बाद बन रहा ये संयोग

36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था. खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था. हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

गिल हुए पहले मैच से बाहर

बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल इस मुकाबले में भाग नहीं लेंगे. गिल टीम बस में स्पॉट नहीं किए गए और वह स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं. गिल के बाहर होने के चलते ईशान किशन को इस मैच में उतारा जा सकता है.

12:35 PM (एक घंटा पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

12:34 PM (एक घंटा पहले)

दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

12:33 PM (एक घंटा पहले)

फिलहाल मौसम साफ

चेन्नई में फिलहाल मौसम साफ है जो अच्छी बात है और समय पर टॉस एवं मैच के शुरू होने की उम्मीद है. weather.com के मुताबिक इस मुकाबले के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं रात 11:30 बजे के बाद बारिश का पूर्वानुमान है.

12:31 PM (एक घंटा पहले)

ईशान को गिल की जगह मिल सकता है मौका

इस मुकाबले से शुभमन गिल बाहर रह सकते हैं. गिल को डेंगू हो गया था और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसा नहीं लगता कि शुभमन गिल इस मुकाबले के लिए ठीक हो पाएंगे. गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. ईशान किशन ने इस मैच से एक दिन पहले नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की.

12:29 PM (एक घंटा पहले)

दोपहर दो बजे से मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया टीम का दारोमदार रहेगा.

लाइव कवरेज में आपका स्वागत

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Movies4u.VIP – Movies4u APK – 480p Bollywood Movies, 720p

Movies4u APK has emerged as a popular platform for movie enthusiasts to access a vast library of films from...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img