Kumbh News: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद त्यागा, किन्नर अखाड़े में मचे घमासान के बीच छोड़ा पद
Mamta Kulkarni Mahamandleshwar News: हाल ही में महाकुंभ पहुंची ममता कुलकर्णी 24 जनवरी को पिंडदान कर संन्यासिन बन गई थीं। किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाया था। इसके बाद ही विवाद शुरू हो गया था।

Kumbh News Mamta Kulkarni in Mahakumbh Mela 2025: महामंडलेश्वर बनीं फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर महामंडलेश्वर पद छोड़ने का ऐलान किया है। ममता कुलकर्णी ने कहा, आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद हो रहा है। इस वजह से मैं इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी ही रहूंगी। उल्लेखनीय है कि ट्रांसजेंडर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के समर्थकों पर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमले का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
मैं खुद 25 साल से लापता थी
वीडियो जारी करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, मैं श्रीमाई ममता नंद गिरि इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और साध्वी ही रहूंगी। महामंडलेश्वर का जो सम्मान मुझे मिला है, यह पद मुझे 25 साल की तपस्या के बाद मिला है। यह मुझे इसलिए मिला है, क्योंकि मुझे यह उपाधि आने वाली पीढ़ी को ज्ञान देने के लिए मिली है। लेकिन कुछ लोगों को यह आपत्तिजनक लग गया। मैंने 25 साल पहले ही बॉलीवुड छोड़ दिया था। मैं खुद ही गायब हो गई। वरना मेकअप और बॉलीवुड से कौन दूर रहता है।
Also Read: तेरी औकात क्या है..?’ जब अमीषा पटेल पर जमकर बरसी थीं ममता कुलकर्णी, इस बात पर हुआ था खूब झगड़ा
उन्होंने कहा- मेरे गुरु के बराबर कोई नहीं
मैंने अपने गुरु जिनका नाम श्री चैतन्य गगन गिरि महाराज है, के मार्गदर्शन में कठोर तपस्या की है। वे एक महान संत थे। मुझे उनके बराबर कोई नहीं दिखता। सभी अहंकारी लोग हैं। वे आपस में झगड़ रहे हैं। मेरे गुरु बहुत ऊंचे हैं। मैंने उनके सानिध्य में तपस्या की है। मुझे किसी कैलाश, मानस या हिमालय जाने की जरूरत नहीं है। आज मैं उन लोगों के बारे में कम कहना चाहता हूं, जिन्हें मेरे महामंडलेश्वर बनने से दिक्कत है। मैं आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का सम्मान करता हूं। जहां तक मेरे पैसों के लेन-देन का सवाल है, जब मुझसे दो लाख रुपये मांगे गए, उस समय मेरे सामने तीन-चार महामंडलेश्वर थे। उसी कमरे में तीन-चार जगतगुरु थे, तब मैंने कहा कि आपके पास दो लाख रुपये नहीं हैं। तब वहां बैठी महामंडलेश्वर अंबा गिरी ने अपनी जेब से दो लाख रुपये दिए। फिर भी कहा जा रहा है कि मैंने तीन-चार करोड़ रुपये दिए। पैसे से कोई संन्यासी नहीं बनता। कठोर तप से बनता है।
धर्म का पतन हो रहा है: अजय दास
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कहा कि धर्म का ह्रास हो रहा है, इसलिए ममता कुलकर्णी का कदम स्वागत योग्य है। कुछ समय पहले अजय दास ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े और महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया था।