प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. आप उनसे X (पहले ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर सकते हैं. इस लिस्ट में अब वॉट्सऐप का भी नाम जुड़ चुका है. यानी आप वॉट्सऐप पर PM मोदी से जुड़ सकते हैं. आपके मन में सवाल होगा कि बिना उनके नंबर के आप उनसे कैसे जुड़ सकते हैं?
दरअसल, वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर की मदद आप ऐसा कर सकते हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते ही WhatsApp Channel फीचर को रोलआउट किया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप PM नरेंद्र मोदी को फॉलो कर सकते हैं.
कैसे फॉलो करना होगा?
PM मोदी से वॉट्सऐप पर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. अगर आपके वॉट्सऐप पर चैनल फीचर नहीं है, तो उसे अपडेट करें. इसके बाद आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा. आप ध्यान देंगे कि Status की जगह अब आपको Update का ऑप्शन दिखेगा.
यहां पर क्लिक करते ही आपको Channels नजर आने लगेंगे. आपको Find Channels के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Narendra Modi लिखना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर PM मोदी का चैनल आ जाएगा, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. फॉलो करने के लिए आपको + बटन को टैप करना होगा.
अगर वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद भी आपको ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो कुछ दिनों का इंतजार करना करना चाहिए. चूंकि कंपनी ने इस फीचर को पिछले हफ्ते रोलआउट किया है, तो सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे थोड़ा वक्त लग रहा है. जल्द ही आपको ये फीचर मिल जाएगा.
क्या आप मैसेज भी कर सकेंगे?
नहीं, किसी चैनल को फॉलो करने का ये मतलब नहीं है कि आप उस पर मैसेज कर सकते हैं. आप इसे जरिए सिर्फ उस चैनल से जुड़े अपडेट्स हासिल कर सकते हैं. एडमिन जो भी मैसेज करेगा, आपको वो सभी मैसेज एक ब्रॉडकास्ट की तरह मिल जाएंगे. चैनल पर आपका नंबर सिक्योर है. यानी किसी दूसरे को आपका नंबर नजर नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- आप सोचेंगे और चलने लगेगा कीबोर्ड और कर्सर, इंसानी दिमाग में चिप लगाने की Elon Musk को मिली मंजूरी
अपना चैनल भी क्रिएट कर सकते हैं?
क्या आप अपना चैनल क्रिएट करना चाहते हैं. बड़ी ही आसानी से आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करके Update के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको चैनल्स के साथ तीन डॉट नजर आएंगे, जिन पर क्लिक करते ही आपको Find Channels और Create Channel का ऑप्शन मिलेगा.
यहां अपनी सभी जरूरी डिटेल्स एंटर करके आप एक चैनल क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन भी सभी यूजर्स नजर नहीं आ रहा है, लेकिन वॉट्सऐप के FAQ पेज पर चैनल क्रिएट करने का प्रॉसेस दिया गया है. यानी आपको ये फीचर मिलेगा.