Entertainment

Rakhi Sawant Mufti Abdul Qavi: आदमी और घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते…’ 58 साल के मौलाना से निकाह पर बोलीं राखी सावंत- मुझे तो बस शादी करना है

Rakhi Sawant Mufti Abdul Qavi: Rakhi Sawant और पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती कवि ने ZEE NEWS से खास बातचीत की. इन दोनों ने निकाह को लेकर कई बातें की. इस दौरान राखी सावंत ने मर्दों को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान पल भर में वायरल हो गया.

Rakhi Sawant Mufti Abdul Qavi: अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत आजकल अपने निकाह की खबरों को लेकर चर्चा मे हैं. क्योंकि राखी को निकाह का प्रपोजल आया है और वो भी सीधा पाकिस्तान से. दरअसल, राखी सावंत को पाकिस्तान के एक मौलाना ने निकाह का ऑफर दिया है. मौलाना का शादी का ये प्रस्ताव इस वजह से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि डोडी खान ने शादी करने से मना कर दिया था. ZEE NEWS पर राखी सावंत और पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती कवि एक साथ आए. साथ ही जवाब दे दिया कि आखिर ये निकाह होगा या फिर नहीं.

क्या राखी को कबूल है निकाह?

ZEE NEWS ने जब राखी से पूछा कि क्या उन्हें मुफ्ती साहब से निकाह कबूल है. इस पर राखी ने कहा कि ‘ऐसे कैसे कह दूं. पहले पता तो चले कि मुफ्ती साहब कितने साल के हैं. पहने इनकी कितनी शादियां हुई हैं. मैंने कभी मुफ्ती साहब को रूबरू देखा भी नहीं है.माशा अल्लाह बड़े अच्छे इंसान है. लोगों का भला करते हैं. मुझे पता चला कि कनदिल नाम की लड़की से इनका अफेयर था. ऐसी उड़ती उड़ती खबर मिली तो मुफ्ती साहब पहले मुझे सारी जानकारी चाहिए.’

परनाना का राखी पर आया दिल

इसका जवाब देते हुए मुफ्ती ने कहा कि ‘मैंने सिर्फ एक बार शादी की है. मेरी उम्र 58 साल है. मैं परनाना बन चुका हूं. ये सब मोहब्बत की बातें हैं मिलकर करेंगे. वैसे भी उन्होंने कहा कि है पाकिस्तान के मौलाना से शादी करेंगी. मुझसे रूबरू होने के बाद सिर्फ मुफ्ती कवि ही नाम लेंगी.’

आदमी और घोड़ा बूढ़े नहीं होते

तभी राखी सांवत ने कहा- ‘नाना बन चुके हैं तो उसमें क्या हुआ है. वो कहते हैं ना आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं हो सकता. नाना बने या कुछ भी बनें, मैं तो इनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैंने कहा था कि चाहे पाकिस्तान के मुफ्ती हो या हिंदुस्तान के मुफ्ती हो मुझे तो बस शादी करना है. जो अल्लाह के करीब हो. 5 टाइम नवाजी हो. जिन्होंने कभी कोई गुनाह ना किया हो.

कौन हैं ये मौलाना

राखी सावंत को अपनी बीवी बनाने की चाहत रखने वाला ये है पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती कवि है. इस मौलाना के बारे में दावा किया जाता है कि वो 12 से ज्यादा शादियां कर चुका है. इस मुफ्ती कवि ने पाकिस्तान के एक पॉडकॉस्ट पर बैठकर राखी को शादी का प्रपोजल दिया और साथ ही शर्त भी रख दी. दरअसल ये पूरा वाकया तब शुरु हुआ जब राखी सावंत ने कहा था कि वो पाकिस्तान की बहू बनना चाहती है और किसी मौलाना से शादी करना चाहती है. इसके बाद से ही उन्हें पाकिस्तान से रिश्ते आने शुरू हो गए

Also Read: Sonu Sood Arrest Warrant: बड़ी मुसीबत में फंसे सोनू सूद, एक्टर के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, आखिर क्या है पूरा मामला?

कहां से आए ये मौलाना?

दरअसल, राखी सावंत हाल ही में उमरा पर गई थीं जहां के वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. उसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से ऐसी बातें की जाने लगी थी.जिसमें अब इन नए मौलाना की एंट्री हुई.

दो शादियां कर चुकी राखी

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इससे पहले दो शादियां कर चुकी हैं.पहली शादी रितेश सिंह और दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा भी किया था. लेकिन ये दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं.

Related Articles

One Comment

Back to top button