39 साल की हसीना का वो शॉकिंग फैसला, जिसके बाद लोग बुलाने लगे थे लेस्बियन, पहचाना क्या?
आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिसे लोग लेस्बियन कहने लगे। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया। साथ ही बताया कि उनके साथ ऐसा एक छोटे से फैसले की वजह से हुआ।

kirti kulhari: आज हम आपको 39 साल की एक हसीना के बारे में बताएंगे जिसे लोग लेस्बियन कहने लगे। वह इंडस्ट्री में 15 सालों से हैं। बीते सालों में एक्ट्रेस ने पर्दे पर कई तरह के रोल किए हैं। लेकिन एक फिल्म के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें लेस्बियन कहने लगे। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया।
कौन हैं ये हसीना
यह हसीना कोई और नहीं बल्कि kirti kulhari हैं। कीर्ति ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। कीर्ति ने बताया कि ‘फिल्म हिसाब बराबर की शूटिंग के बाद उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिंचाई की। यहां तक कि उन्हें लेस्बियन कहना शुरू कर दिया।’
View this post on Instagram
लोगों को लगा मैं लेस्बियन हूं
कीर्ति ने कहा- ‘जब मैंने अपने बाल कटवाए तो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मैसेज किए। जहां लोगों ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि मैं अपनी पहचान लोगों को खुलकर बताऊंगी। वे मुझे लेस्बियन मानने लगे। वे कह रहे थे कि मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूंगी। ऐसा सिर्फ बालों की वजह से हुआ.’
Also Read: 13 साल की Aaradhya Bachchan पहुंचीं हाई कोर्ट, ऐश्वर्या-अभिषेक भी नाराज; आखिर क्या है पूरा मामला?
छोटे बाल थी वजह
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘जब तक मेरे बाल लंबे थे, तब तक वो मेरे बारे में ऐसा नहीं सोचते थे. लेकिन जैसे ही मैंने अपने बाल काटे, मेरे बारे में उनकी सोच बदल गई. उन्हें लगता था कि छोटे बाल वाला इंसान समलैंगिक होगा. अगर बाल लंबे हैं तो सीधे भी होंगे. ये सब जानकर मैं हैरान थी. कीर्ति ने कहा कि बालों को लेकर लोगों का बड़ा ऑब्जर्वेशन होता है. एक लड़की के पिता ने उन्हें मैसेज किया था कि उसके बाल देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी से बाल कटवाने को कहा है.’ बता दें, कीर्ति कुल्हारी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ है. ये साल 2020 में आई थी
One Comment