तुर्की ने ट्रंप-नेतन्याहू को दिखाई अपनी ताकत, कहा- फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन से निकालने की ताकत किसी में नहीं

Turkey President Over Palestine: फिलिस्तीनी लोगों को अन्यत्र विस्थापित करने के बाद गाजा के पुनर्निर्माण की पेशकश के बाद मुस्लिम देशों का माहौल एक बार फिर गरमा गया है। अब इसी कड़ी में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि फिलिस्तीनियों को उनकी जगह से निकालने की हिम्मत किसी में नहीं है।
Turkey President Over Palestine: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से निकालने की ताकत किसी में नहीं है। एर्दोगन ने एशिया के तीन देशों के दौरे पर जाने से पहले रविवार को अतातुर्क एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कोई भी ताकत गाजावासियों को उनकी प्राचीन मातृभूमि से बाहर नहीं निकाल सकती। गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम सभी फिलिस्तीनियों के हैं।’
क्या कहा एर्दोगन ने?
एर्दोगन ने कहा, ‘इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के बावजूद हम देख रहे हैं कि इजरायल सरकार के पास और भी खतरनाक योजनाएं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ज़ायोनी लॉबी के दबाव में गाजा मुद्दे पर नए अमेरिकी प्रशासन के सुझाव हमारे लिए कोई महत्व नहीं रखते।’ रिपोर्ट के अनुसार, 4 जनवरी को वॉशिंगटन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ‘गाजा प्लान’ पेश किया।
ट्रंप ने कब्जे की बात की
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्धग्रस्त गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और फिलिस्तीनियों को कहीं और बसाने के बाद इसका आर्थिक विकास करेगा। गाजा को विकसित करने का प्रस्ताव देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि फिलिस्तीनियों का विस्थापन स्थायी होगा। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि गाजा से कोई भी विस्थापन अस्थायी होगा।
‘सऊदी में फिलिस्तीन राज्य का गठन किया जा सकता है’
ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने विचार दोहराए। उन्होंने लिखा, ‘लड़ाई खत्म होने पर इजरायल गाजा पट्टी को अमेरिका को सौंप देगा।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि इलाके के पुनर्निर्माण के लिए जमीन पर अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं होगी। 6 जनवरी को नेतन्याहू ने एक इजरायली चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सऊदी अरब में फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जा सकती है। वहां उनकी बहुत सारी जमीन है।’
Also Read: US TikTok Users Brace For Ban | अमेरिका में TikTok यूजर्स बैन के लिए तैयार
ट्रंप और नेतन्याहू दोनों की टिप्पणियों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध को बढ़ा दिया है। कई देशों ने फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से बाहर निकालने और दो-राज्य समाधान के लिए उनके समर्थन को अस्वीकार कर दिया है।
One Comment